
चमोली(आरएनएस)। हिमालय की अधिष्ठात्री देवी मां नंदा की बड़ी जात के आयोजन की घोषणा होते ही अब जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन बड़ी जात (यात्रा) आयोजन समिति और राजजात समिति नौटी के बीच एकराय बनाने में जुट गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी ने बड़ी जात आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि 23 जनवरी को वसंत पंचमी के दिन बड़ी जात का दिनपट्टा (मुहूर्त) घोषित होने से पहले नंदा राजजात समिति नौटी और बड़ी जात समिति के बीच बैठक कर एकराय बनाई जाएगी। मंगलवार को बड़ी जात समिति के अध्यक्ष कर्नल हरेंद्र सिंह रावत (सेवानिवृत) और जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी व कुरुड़ सिद्धपीठ मंदिर के हक-हकूकधारी पहुंचे। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि वसंत पंचमी से पहले राजजात और बड़ी जात समिति के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। जिला प्रशासन इसकी मध्यस्थता करेगा। बड़ी जात आयोजन समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम वार्ता के लिए तैयार हैं। पूर्व में भी प्रशासन ने राजजात समिति के लोगों को वार्ता के लिए बुलाया मगर वे नहीं आए। उन्हाेंने पूछा कि जिला प्रशासन ने समिति के विरुद्ध अभी तक क्या एक्शन लिया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वसंत पंचमी से पहले दोनों समितियों के पदाधिकारियों के बीच बैठक करवाई जाएगी। यदि राजजात समिति के लोग बैठक में नहीं आते हैं तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर मां नंंदा डोली समिति के अध्यक्ष अशोक गौड़, नरेश गौड़, सुखवीर रौतेला, कुंदन सिंह, कृपाल सिंह, गौर सिंह, दीवान सिंह नेगी, हर्षवर्द्धन सिंह, भगवती देवी और भगवती प्रसाद मैंदोली आदि मौजूद रहे।

