बड़ी बहन की शादी के लिए रखे थे जेवर और नकदी, छोटी लेकर फरार

रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर बड़ी बहन के विवाह के लिए रखे गहने और नगदी को लेकर उसकी छोटी नहीं फरार हो गई। यह सब देख घर वालों के होश उड़ गए।
दरअसल, तीन पाली डाम, फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को खेड़ा निवासी पंकज फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि, वह पुत्री संग कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। पुत्री को भगाने में अजीम व मन्नू निवासीगण खेड़ा रुद्रपुर का हाथ है। आरोप है कि बड़ी पुत्री की शादी है। इसके लिए चांदी की पायल, सोने के कुंडल, सोने की अंगुठी, सोने का मांग टीका व नगद 50 हजार रुपये घर में रखे थे।
पंकज के बहकावे में आकर आभूषण व रुपये अपने साथ ले गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंकज, अजीम व मन्नू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस मामले में अभी खोजबीन चल रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version