बढ़ते संक्रमण के साथ बढ़ाई जा रही है सैंपलिग

बागेश्वर। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते सैंपलिग बढ़ाई जा रही है। दो संक्रमितों की मौत के बाद यह आंकड़ा 39 तक पहुंच गया है। दोनों का कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बीते रविवार की देर रात मुख्यालय में रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह पिछले पांच दिनों से कोविड अस्पताल में भर्ती थे। वहीं सोमवार को 38 वर्षीय बैजनाथ निवासी युवक की मौत जिला अस्पताल में हो गई। मृतक पांच दिन पहले चंडीगढ़ से आया था। संक्रमित होने के बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। मृतकों का कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।

पांच लोग किए गए रेफर: मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल से पांच गंभीर संक्रमितों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दो माह में 29398 टेस्ट: जिले में कोरोना संक्रमण को देखते टेस्टिग भी बढ़ा दी गई है। 15 मार्च से अब तक 29398 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इन जांचों में आरटीपीसीआर, एंटीजन व ट्रूनट टेस्ट शामिल हैं।


Exit mobile version