बढ़ते विद्युत बिलों पर उलोवा ने उठाए सवाल

अल्मोड़ा(आरएनएस)। उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने विद्युत बिलों मे कई गुना बढोत्तरी होने पर विद्युत विभाग से सवाल किया है कि विभाग ग्राहकों से विद्युत बिल के साथ और क्या क्या चार्ज वसूल रहा है। उलोवा ने कहा है कि जिन लोगों के दो माह में चार सौ का बिल आता था अब नए बिलिंग सिस्टम में प्रतिमाह ही आठ सौ का बिल वसूला जा रहा है जिससे उपभोक्ता बहुत परेशान है। उलोवा ने कहा है कि यदि सरकार ने कोई नई नीति बनाई है जिस कारण विद्युत बिलों में भारी वृद्धि हुई है तो स्पष्ट करना चाहिए। वाहिनी के प्रवक्ता दयाकृष्ण कांडपाल, वरिष्ठ नेता जगत रौतेला, महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि जनपक्षीय सरकार का कर्तव्य है कि वह लोक हित को सर्वोपरि रखे। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने सोलर पैनल लगाए हैं परन्तु उनके  कनवर्टर खराब चल रहे हैं। नगर में खराब कनवर्टर को ठीक करने का कोई साधन मौजूद नहीं है। ऐसे उपभोक्ताओं के कनवर्टर ठीक करने हेतु क्या प्रयास किए जा रहे हैं यह भी विभाग को स्पष्ट करना चाहिए।