बधाणीताल मेले का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के बधाणीताल में दो दिवसीय पर्यटन एवं बैसाखी मेले का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया है। पहले दिन मां नंदा की डोली ने नृत्य व स्थानीय कलाकारों ने जोरदार प्रस्तुतियां दी, जबकि समापन अवसर पर लोक गायिका मीना राणा, साहब सिंह रमोला व साथी कलाकरों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मौह दिया।मेले के प्रथम दिन क्षेत्र की कुल देवी मां नंदा देवी की डोली को बधाणी गांव से ग्रामीण गाजे बाजे के साथ ताल स्थित मंदिर में लाए। इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शुक्रवार को मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर होते हैं,युवा पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। इस अवसर पर बिशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, बांगर विकास समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण, भाजपा उपाध्यक्ष सम्पूर्णानन्द सेमवाल, जिपंस मंजू सेमवाल, प्रधान इन्द्र लाल, क्षेपंस मुकेश शाह, क्षेपंस पुष्पा रौथाण, पुनीता सेमवाल, प्रधान सरवीर मेंगवाल, मेलाध्यक्ष मोर सिंह धिरवाण, पूर्व प्रमुख राजकुमारी रावत, क्षेपंस भूपेंद्र भण्डारी, सतीश सेमवाल, टीकाराम भट्ट सहित कई लोग उपस्थित थे।