बच्चों से मारपीट के मामले में की शांतिभंग की कार्रवाई
पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक के एक गांव में बच्चों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में राजस्व प्रशासन ने शांति भंग की कार्रवाई की है। दोनों पक्षों में राजीनामा होने व परिजनों ने आगे की कार्रवाई नहीं चाहने पर राजस्व प्रशासन ने शांति भंग की कार्रवाई की है। इस मामले में पौड़ी परिसर के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष व छात्र नेताओं ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। डीएम पौड़ी ने मामले में एसडीएम सदर को जांच के निर्देश दिए थे। बीजीआर परिसर पौड़ी के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष विमल कुमार व छात्र नेता प्रतीक बिष्ट, अमन कुमार ने डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात कर कल्जीखाल ब्लाक में बच्चों को डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में जांच की मांग की थी। जिस पर डीएम ने एसडीएम पौड़ी को जांच के आदेश दिए थे। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि इस मामले में राजस्व प्रशासन ने शांतिभंग की कार्रवाई की है। बताया कि इस मामले में बच्चों के परिजनों ने आगे की कार्रवाई नहीं चाहने की बात कही और दोनो पक्षों में राजीनामा भी हो गया है।