पतंग खरीदने के लिए बच्चों ने किया सीसीटीवी कैमरा चोरी

रुडकी। रुडक़ी के रामनगर स्थित कन्या इंटर कालेज से एक सीसीटीवी कैमरा चोरी हो गया। स्कूल प्रबंधन ने जब सीसीटीवी कैमरे के चोरों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोर तीन बच्चे निकले। पकड़े गए बच्चों ने पंतग खरीदने के लिए कैमरे की चोरी करने की बात कबूली है।
रामनगर के कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या नीलम कटियार ने निरीक्षण के दौरान पाया की स्कूल परिसर में लगा एक कैमरा नहीं है। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर नौ से तेरह वर्ष तक के तीन बच्चे कैमरा चोरी करते दिखाई दिए। प्रधानाचार्या ने बताया कि तीनों बच्चे आसपास की कॉलोनी में रहने वाले थे। प्रधानाचार्य के अनुसार तीनों बच्चों को जब पकड़ा गया तो उन्होंने मकतूलपुरी स्थित एक दुकान में कैमरा देने की बात कही। बच्चों की निशानेही पर कैमरा भी मिल गया। उन्होंने बताया कि जब बच्चों से कैमरा चोरी करने का कारण पूछा तो उन्होंने पतंग खरीदने के लिए कैमरा चोरी करने की बात कही। नीलम कटियार ने बताया कि तीनों बच्चों को भविष्य में इस प्रकार का काम न करने की चेतावनी देकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कैमरे को फिर से स्कूल में लगा दिया गया।