बच्चे नहीं होने और दहेज की मांग लेकर दिया पत्नी को तीन तलाक

देहरादून। बच्चे नहीं होने और दहेज की मांग पूरी न करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इस मामले में शहर कोतवाली में आरोपित पति समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, पीडि़त महिला ने बताया कि तीन मार्च 2019 को उसका निकाह सिंकदर से हुआ था। इसके कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। साथ ही बच्चे नहीं होने पर ताना मारने के साथ पीटना शुरू कर दी। इसके बाद 31 जनवरी 2021 को सिकंदर ने अपने स्वजनों के सामने महिला को तीन तलाक दे दिया। उसे पीटने के साथ कहा कि अब तेरा यहां कुछ नहीं है। शहर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर एसएस नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर पर सिकंदर, आबिद, नावेद, नाजिया, नेहा, अब्दुल व मेहर आलम सभी निवासी मस्जिद वाली गली माजरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शेयर करें..