08/06/2024
किशोरी को भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। किशोरी को भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही चार लोगों पर उसकी किशोरी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।