बच्ची से छेड़छाड़ करने पर गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के एक गांव में तीन वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मूल रूप से जिला पीलीभीत निवासी व्यक्ति पथरी क्षेत्र में निवास करता है। पड़ोस का ही एक युवक उसकी तीन वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत कर रहा था। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।