बच्चे की मौत के मामले में वाहन चालक पर मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)।  सड़क दुर्घटना में हुई 11 वर्षीय बालक की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। कौसर पुत्र अजीज निवासी ग्राम सीकरी मजरा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी ग्राम लिब्बाहरेडी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 मार्च की दोपहर को वह अपने 11 वर्षीय पुत्र नदीम के साथ सड़क क्रॉस कर रहा था। तभी रुड़की की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसके पुत्र को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीणों की सहायता से घायल को उपचार हेतु मंगलौर के राजकीय चिकित्सालय में ले जायगा गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया था। थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कहा कि सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपी वाहन चालक तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।


Exit mobile version