बाबा केदार की डोली पहुंचने पर भजन संध्या

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  रविवार रात बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के प्रथम रात्रि पड़ाव आगमन पर केदारघाटी सांस्कृतिक एवं जनकल्याण संघर्ष समिति द्वारा केदार महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण वार्ड बबिता सजवाण, मुख्यमंत्री के पीआरओ दलवीर दानू, कनिष्क प्रमुख ब्लॉक उखीमठ शैलेन्द्र कोटवाल ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बबिता सजवाण ने बताया कि हम सभी का सौभाग्य है हम केदारघाटी के निवासी अपने गांव में बाबा की पंचमुखी उत्सव डोली का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि भजन संध्या से धार्मिक वातावरण बना रहता है। मुख्यमंत्री पीआरओ दलवीर सिंह दानू ने कहा कि बाबा केदार हम सभी के पालनहार हैं इन्हीं की कृपा से हम सभी बाबा की डोली का स्वागत करते हैं, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से गांव में आपसी सौहार्द बना रहता है।


Exit mobile version