बाबा बौखनाग गर्भगृह से 14 जून को आएंगे बाहर

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  इस साल भी 14 जून को सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में बाबा बौखनाग देवता के कपाट खोल दिए जाएंगे। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के दर्शन भाटिया प्रथम मंदिर में करेंगे। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से पंडितों द्वारा हवन विधि विधान के साथ होगा। उसके बाद बाबा बौखनाग की डोली अपने गर्भगृह से प्रात: 11 बजे बाहर निकाली जाएगी। 16 जून से देवता की डोली गांव-गांव भ्रमण पर निकलेगी। 15 और 16 जून को भाटिया एवं भाटिया प्रथम में भव्य विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। 14 जून को भाटिया प्रथम में विशेष कर धियाणियों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन रखा गया है।


Exit mobile version