
रुड़की(आरएनएस)। प्रतापपुर में एक युवक ने भाई के साथ मिलकर दूसरे युवक को पीट डाला। उसके पिता ने दोनों के घर जाकर शिकायत की, तो उनके साथ मारपीट की गई। वह जान बचाकर भागे, तो उन पर पथराव किया गया। जिसमें बाप बेटा घायल हुए। पीड़ित पक्ष ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार शाम को प्रतापपुर, लक्सर निवासी लविश व जतिन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि जतिन व उसके भाई नितिन ने मिलकर लविश को पीट दिया। घर लौटकर लविश ने अपने पिता को बताया, तो वह उसे लेकर जतिन, नितिन के घर गए और उनके पिता से शिकायत की। आरोप है कि इससे वह लोग नाराज हो गए। उन्होंने घर के बाहर बाप बेटे के ऊपर हमला कर दिया। वह दोनों जान बचाकर वहां से भागे, तो आरोपियों ने पीछे से उन पर पथराव किया। पथराव में दोनों को चोट लगी। वे किसी तरह घर लौटे और फिर सरकारी अस्पताल पहुंचकर अपना मेडिकल कराया। रविवार में उन्होंने कोतवाली जाकर इसकी तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर जतिन, उसके भाई नितिन, पिता जाति राम, परिवार के टीटू व नीटू खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

