24/06/2022
बांसबगड़ इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग
पिथौरागढ़। तेजम तहसील के जीआईसी बांसबगड़ में ग्रामीणों ने भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान सहित अन्य शिक्षकों,प्रधानचार्य की नियुक्ति की मांग की है। शुक्रवार को बांसबगड के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम डॉ.आशीष कुमार चौहान को ज्ञापन दिया। अभिभावकों अनुरोध पर कक्षा 11 में व छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन ने प्रवेश तो दे दिया है पर पढ़ाने के लिए अध्यापक नहीं है। शिक्षक न होने पर स्थानीय लोग पलायन को मजबूर हो चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री व शासन को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान ग्राम प्रधान दीपक जोशी,भागीरथी देवी,मीना देवी,तुलसी देवी,रमेश सिंह,राजेंद्र कुमार,ऊषा देवी,त्रिलोक सिंह बिष्ट,राजेंद्र राणा,लाल सिंह पंवार,मनोहर सिंह दशौनी सहित अन्य लोग शामिल रहे।