16/07/2021
बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 16 जुलाई (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों और पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बांदीपोरा में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई।
पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।