
नई टिहरी। टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति और ग्राम नंदगांव के ग्रामीणों ने पुर्नवास निदेशक डीएम ईवा श्रीवास्तव को पत्र लिखकर नंदगांव के 24 पात्र परिवारों की संपूर्ण भूमि की रजिस्ट्री करवाने के साथ ही संपूर्ण प्रतिकर भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है। ऐसा न किये जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में बताया गया है कि टिहरी बांध परियोजना साम्पाश्र्विक क्षतिनीती-2013 के तहत नंदगांव को प्रतिपूर्ति का भुगतान शुरू हो गया है। ईई पुर्नवास को ग्रामीणों ने संपूर्ण भूमि का बयनामा करने शपथ दे दिया है। जिसमें सभी पात्र 24 परिवार सहमत हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि मात्र आरएल 865 तक की भूमि का ही बयनामा किया जायेगा। जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने कहना है कि जल्द से जल्दी उनकी संपूर्ण भूमि का बयनामा कर ग्रामीणों को संपूर्ण भुगतान किया जाय। इसके साथ ही ग्रामीणों के भवनों का ध्वस्तीकरण शुरू किया जाय, ताकि ग्रामीण पूरा भुगतान मिलने पर अन्यत्र भूमि व भवन का व्यवस्था कर सहजता से जीवन यापन कर सकें। देरी किये जाने से परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में बांध प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा, जगदंबा प्रसाद, गंभीर सिंह, विक्रम सिंह, देवेंद्र राणा, संजय थपलियाल, मोहन थपलियाल, बुद्धीराम आदि शामिल रहे।