बाल श्रम कराने पर सेलाकुई में पांच दुकानदारों पर मुकदमा

विकासनगर(आरएनएस)।  सेलाकुई पुलिस और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टास्क फोर्स ने मंगलवार को सेलाकुई क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग दुकानों में कार्य कर रहे नौ किशोरों को रेस्क्यू किया गया। बाल श्रम कराने पर पांच दुकानदारों के खिलाफ बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि सेलाकुई क्षेत्र में बीते कई दिनों से बाल श्रम की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद मंगलवार को सेलाकुई पुलिस और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टास्क फोर्स ने सेलाकुई में अभियान चलाया। अभियान के दौरान पांच अलग-अलग दुकानों में नौ किशोर बाल श्रम करते हुए पाए गए। सभी किशोरों को रेस्क्यू कर उन्हें टास्क फोर्स को सौंपा गया। इन्हें टास्क फोर्स ने बाद परिजनों को सुपुर्द किया।  बाल श्रम कराने पर पुलिस ने पांच दुकानदारों बालमुकुंद तिवारी निवासी तिवारी हॉस्टल मधु विहार निगम रोड, मोहम्मद मुस्तकीम निवासी निगम रोड सेलाकुई, कमरुद्दीन अली निवासी मेन बाजार सेलाकुई, हाशिम निवासी सेलाकुई और गुलफाम निवासी मिलन चौक सेलाकुई के खिलाफ बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।