राम मंदिर निर्माण के लिए उमड़ा जनसैलाब

नगर के सभी संगठनों एवं संस्थाओं ने की भागीदारी

अल्मोड़ा। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान को कारगर बनाने हेतु आज नगर के सामने एक भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा की विशेषता यह रही कि राजनीतिक सामाजिक धार्मिक विचारधारा से ऊपर उठकर राम भक्त बढ़-चढ़कर आगे आए शोभायात्रा माल रोड स्थित शै भैरव मंदिर से प्रारंभ होकर चौघानपाटा, सिद्धनौला होते हुए श्री रघुनाथ मंदिर पहुंची जहां पर राम भक्तों द्वारा भगवान श्री राम का जलाभिषेक करके हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तत्पश्चात शोभायात्रा मुख्य बाजार होते हुए नंदा देवी मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा के समापन पर एक जनसभा हुई। श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण सहयोग समिति के जिलाध्यक्ष शिव सिंह राणा ने सभी राम भक्तों से आह्वान किया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी हिंदू परिवारों तक पहुंच कर सहयोग प्राप्त करें। इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख डॉ० चंद्रप्रकाश फुलोरिया ने राम मंदिर निर्माण हेतु उत्साह से जुड़ने की बात कही। उन्होंने राम मंदिर निर्माण हेतु समस्त जनता से अपील की कि यदि सहयोग समिति की टोली घर घर पहुंचेगी इस हेतु सभी लोग यथासंभव श्रद्धा पूर्वक सहयोग करें। श्री फुलोरिया ने इस अवसर पर राम मंदिर आंदोलन के संक्षिप्त इतिहास से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। शोभायात्रा में शोभा यात्रा के संयोजक अरविंद जोशी, किशन गुरुरानी, आलम उनियाल, हेमंत जोशी, भैरव कार्की, भानु, रितिक, प्रमोद बिष्ट, जगदीश नेगी, अनिल कांडपाल, मनीष जोशी, अमित साह, मंगल सिंह, प्रकाश लोहनी, प्रकाश बिष्ट, रघुनाथ सिंह चौहान, गोविंद कुमार, कुंदन लटवाल, विनीत बिष्ट, रमेश बहुगुणा, रवि रौतेला, पूजा बगड़वाल,गीता जोशी, नीता नेगी, गंगा जोशी, गोदावरी चतुर्वेदी, नीता कांडपाल, देवकी रावत, धर्मा बंगारी, किरण पंत, लता बोरा, विद्यापीठ, प्रेमा मेर, कैलाश गुरुरानी, एलके पंत समेत सैकड़ों राम भक्त शामिल हुए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!