Site icon RNS INDIA NEWS

रक्तदान कर चार युवाओं ने की रक्तपीडि़ता युवती की मदद

बागेश्वर। जिले के चार युवाओं ने रक्तदान से खून की कमी से जीवन और मौत से जंग लड़ रही युवती की मदद की। रेडक्रास सोसायटी की पहल पर युवती को एक-एक यूनिट रक्त दिया। फिलहाल युवती की स्थिति में सुधार है। जिला अस्पताल में भर्ती बोराचक झारकोट की युवती विमला दानू (23) का इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उसके शरीर में खून की मात्रा काफी कम है। इसके चलते उन्होंने जल्द ए पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था करने को कहा। रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय और जगदीश उपाध्याय जैक की अपील पर शिक्षक संगम साह और युवा कमल नेगी ब्लड बैंक पहुंचे। उन्होंने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। हालांकि युवती के शरीर में रक्त की भारी कमी थी। जिसके चलते दो अन्य युवाओं विजय दानू और मुकुल भाकुनी ने भी ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। इस तरह से रक्तपीडि़ता युवती को चार यूनिट रक्त उपलब्ध कराया जा सका। युवाओं की इस पहल की रेडक्रॉस के चेयरमैन अशोक लोहनी, उपाध्यक्ष संजय साह जगाती, दीपक पाठक, प्रमोद जोशी, डॉ. हरीश दफौटी आदि ने सराहना की है।


Exit mobile version