अव्वल आईं छात्राओं को किया गया सम्मानित

हरिद्वार। जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में चल रहे निशुल्क बालिका शिक्षण संस्थान के वार्षिक परीक्षाफल वितरण में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। युवा केंद्र की अध्यक्ष दीपा जोशी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत वशिष्ठ ने बच्चों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस दौरान दीपा जोशी ने कहा कि देश के अनेक शहरों में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्रों की स्थापना की गई। जिनमें देश की भावी पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल बनाने की योजनाएं चल रही हैं। हरिद्वार केंद्र में शिक्षा, प्रशिक्षण, कौशल विकास तथा प्रतिभा परिष्करण जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। विनीत वशिष्ठ ने सभी बालिकाओं को अंकपत्र तथा पुरस्कार प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर व्यवस्था अधिकारी पं. पदम प्रकाश शर्मा, सुखबीर सिंह, आनंद बल्लभ जोशी, ओपी चौहान, अंजू द्विवेदी, जितेंद्र अरोड़ा, विभोर चौधरी, कमलप्रीत कौर, रोशनी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version