अवैध तौर पर बनाए जा रहे धार्मिक ढांचे को ग्रामीणों ने किया ध्वस्त

विकासनगर(आरएनएस)। तहसील क्षेत्र में होरावाला पंचायत के रजौली गांव में ग्रामीणों ने एक निर्माणाधीन धार्मिक ढांचे को ध्वस्त कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। रविवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत की सीमा में बिना अनुमति के धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा था, इस पर रोक लगा दी गई है। ग्राम प्रधान प्रिया रावत का कहना है कि कुछ समय पहले रजौली में एक रिजॉर्ट के पास बाहरी व्यक्ति ने जमीन ली थी। उस जमीन पर उसने एक छोटा धार्मिक ढांचा बनाया, इसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। तब उस व्यक्ति ने धार्मिक ढांचे को छोटे आकार का बनाने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण मान गए। लेकिन इन दिनों धार्मिक ढांचे का विस्तार किया जा रहा था। ग्राम प्रधान ने बताया कि इसका जोर शोर से निर्माण कार्य चल रहा था। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोकने को कहा, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। रविवार को ग्राम प्रधान खुद ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची। इसकी जानकारी प्रशासन को भी दी गई। इसके बाद प्रशासन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने धार्मिक ढांचे को ध्वस्त कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। मौके पर ग्रामीण राजेश नौटियाल, रविंद्र कुंवर, महिपाल धीमान, संजय नौटियाल, अन्नी, सुरजीत आदि मौजूद रहे।