अवैध शराब संग लमगड़ा पुलिस ने किया एक व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा। दिनांक 30 मई को प्रभारी चौकी जैंती उ0नि0 देवेन्द्र राणा, कानि0 नीरज शाही, शादाब खान द्वारा चैकिंग के दौरान जैंती पुभाऊ रोड पर डिग्री कालेज तिराहे के पास अभियुक्त राम सिंह पुत्र स्व0 त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम सैनोली पो0 बिरखम जैंती को 12 बोतल व 72 पव्वे अंग्रेजी शराब कीमत (14,280 रुपये) के साथ गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम व धारा एवं महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

 

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version