27/04/2021
अवैध शराब सहित दो लोग गिरफ्तार
रुडकी। पुलिस औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को एक युवक संदिग्ध सामान लिए हुए खड़ा दिखाई दिया पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह गलियों के रास्ते से भागने लगा। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 48 देसी अवैध शराब के पव्वे बरामद किये। साथ ही पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम देवेंद्र निवासी रायपुर बताया। वही दूसरी जगह पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोलानी पुल बाइक सवार युवक को 96 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम फूल कुमार निवासी खानपुर बताया। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।