192 पव्वे व 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
बागेश्वर। मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार एवं महेश चंद्र जोशी, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान (नशा मुक्त बागेश्वर) चलाकर तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में दिनांकः 17-11-2020 को उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बालीघाट तिराहे के पास एक व्यक्ति मनोज पुरी निवासी- माणी गांव, दोफाड़(बनलेख) उम्र-30 वर्ष से पूछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 04 पेटियों में 192 पव्वे 8PM बरमूडा XXX रम व 01 पेटी में McDowell’s No 1 select whisky अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जिस सम्बन्ध में अभियुक्त मनोज पुरी के पास कोई भी कागजात/लाइसेंस नहीं था। मौके से पुलिस टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त मनोज पुरी को गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में उक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्त को आज दिनांकः 18-11-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह शराब को बेचने के लिए रीमा क्षेत्र की ओर ले जा रहा था। जिसे वह अधिक मूल्य पर बेचकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सके।
पुलिस टीम में उ0नि0 कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 दीपक बिष्ट एस0ओ0जी0, उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल कोतवाली बागेश्वर, आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी एस0ओ0जी0, आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0, आरक्षी गिरीश बजेली एस0ओ0जी0, आरक्षी अशोक पंवार कोतवाली बागेश्वर, आरक्षी चा0 राकेश भट्ट कोतवाली बागेश्वर शामिल रहे।