15/07/2020
द्वाराहाट पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
लाॅक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तस्करों पर श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थो के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश पर दिनाॅक- 13.07.2020 को थाना द्वाराहाट के उ0नि0 मोनी टम्टा द्वारा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सुरईखेत तिराहा मोड से के पास जमन सिंह पुत्र आन सिंह निवासी- ग्राम जाखन (बेतुली) तहसील द्वाराहाट को पूछताछ/चैकिंग के दौरान जमन सिंह के कब्जे से 18 बोतल अंग्रेजी शराब (कीमत-7440 रूपये) बरामद किया गया है तथा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए द्वाराहाट में मु0अ0सं0- 06/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।