23/02/2024
अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
रुड़की(आरएनएस)। बुग्गावाला थाना पुलिस अवैध खनन पर शक्ति बरते हुए हैं। पुलिस की अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई जारी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध खनन पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली को मोटर वाहन अधिनियम के तहत अवैध खनन से भरे हुए पाए जाने पर पड़कर सीज कर दिया। बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया की हरिद्वार एसएसपी द्वारा दिशा निर्देश पर टीम बनाकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ कर थाने लाकर सीज कर दी है और रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है।