08/12/2024
अवैध खनन सामग्री की नीलामी से मिले 1.20 लाख रुपये
चम्पावत(आरएनएस)। खान विभाग ने बीते एक पखवाड़े में चल्थी क्षेत्र से पकड़ी गई अवैध खनन साम्ग्री की नीलामी की। नीलामी में विभाग को 1.20 लाख रुपये मिले। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में चल्थी क्षेत्र से लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर खान और राजस्व विभाग के साथ पुलिस की छापमार कार्रवाई लगातार जारी है। नीलामी के दौरान जिला खान अधिकारी डॉ. हरीश बिष्ट, तहसीलदार जगदीश नेगी, सर्वेक्षक अजय पाटनी, खान निरीक्षक आयुष्मान रोहेला, राजस्व उप निरीक्षक सुनील महरा, पवन जुकरिया आदि मौजूद रहे।