अवैध खनन पर 40.68 लाख का जुर्माना लगाया

नैनीताल। खनन विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने कालाढूंगी तहसील क्षेत्र के उदयपुरी व बंदरजूड़ा में छापेमारी करते हुए अवैध खनन पकड़ा। इस दौरान 40 लाख 68 हजार 708 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा एवं उपजिलाधिकारी कालाढूंगी रेखा कोहली द्वारा सोमवार को भूमि समतलीकरण की अनुमति वाले स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई की। उदयपुरी में गुरविंदर सिंह के यहां अवैध खनन होता पाया गया, जबकि बंदरजूड़ा में रविंदर बोरा के यहां भी अवैध खनन पाया गया। दोनों पर कुल 40 लाख 68 हजार 708 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी के साथ बंदरजूड़ा में एक दस टायरा ट्रक अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर सीज कर पुलिस चौकी बैलपड़ाव के सुपुर्द किया। छापेमारी टीम में ऐश्वर्या साह, पटवारी अरुण देवरानी, महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, मदन सिंह आदि शामिल रहे।


Exit mobile version