अवैध असलहों का कारोबारी गिरफ्तार

रुड़की।   लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी के सिपाही अवनेश राणा और अनिल कुमार रायसी से कुड़ी भगवानपुर जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने उन्हें अवैध असलहे का कारोबार करने वाले युवक की नंदपुर चौराहे के पास खड़ा होने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही दोनों सिपाही नंदपुर चौराहे के पास पहुंचे और रास्ते के दोनों तरफ से दबिश देकर वहां मौजूद युवक सौरभ पुत्र आनंद कुमार निवासी कुड़ी भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा व चार जिंदा कारतूस मिले। इनके अलावा युवक के पास से 315 बोर के भी दो जिंदा करसूस बरामद हुए। इसके बाद सिपाही युवक को बरामद असलहे के साथ पकड़कर कोतवाली ले आए। चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने उससे पूछताछ की तो युवक ने अवैध असलहों का कारोबार करने की जानकारी दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।