
नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने भारतीय ऑटो सेक्टर को काफी नुकसान पहुंचाया है। दरअसल पिछले साल कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन से वाहन कंपनियों का प्रोडक्शन और सप्लाई दो महीनों तक पूरी तरह से ठप रहा। इसके चलते बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। यही कारण है कि साल 2020 में हुई पैसेंजर वाहनों की बिक्री पिछले 10 सालों में सबसे निचले स्तर पर चली गई। आसान भाषा में समझें तो साल 2020 में भारतीय ऑटो सेक्टर को जितना नुकसान हुआ है, उतना पिछले 10 सालों में नहीं हुआ।

