एटीएम से बैटरी चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। यूनियन बैंक के एटीएम से बैटरी चुराने वाले दो आरोपी नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। दोनों के पास से चुराई  गई बैटरी बरामद की गई है। दोनों नशे के आदी है। नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि चार जुलाई को शिकायत मिली थी कि माता मंदिर रोड पर यूनियन बैंक के एटीएम से दिन के समय अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली है।  मुकदमा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू की गई। बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। साक्ष्यों के आधार पर अर्पित ठाकुर व अमित पंवार निवासी अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले दोनों आरोपियों को चेकिंग में गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की गयी बैटरी को दून यूनिवर्सिटी रोड से बरामद किया गया।

शेयर करें..