07/11/2023
एटीएम में तोड़फोड़ का आरोपी दबोचा, चाकू बरामद

हरिद्वार(आरएनएस)। आईडीबीआई बैंक के एटीएम को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को सिडकुल पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र में लगे एटीएम को क्षतिग्रस्त करते हुए रकम निकालने की कोशिश की गई थी। बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ था। पुलिस टीम ने एबीबी चौक से आगे इंद्रलोक कॉलोनी मार्ग पर एक युवक को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। युवक ने एटीएम में चोरी के प्रयास की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। बताया कि आरोपी का नाम अनुज कुमार पुत्र दानवीर सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर तिरलोक थाना रायपुर, बिजनौर यूपी हाल निवासी निकट पानी की टंकी रावली महदूद है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।