एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने मदद के बहाने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अन्य बैंकों के 45 एटीएम कार्ड व 26,500 रुपये की नगदी भी बरामद की गई है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले हरेन्द्र सिंह गुसाईं पुत्र स्व. गंगा सिंह, निवासी-मानपुर ने कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने पदमपुर स्थित एसबीआई के एटीएम में उनकी मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से 65,700 की धनराशि निकाल ली है। इस पर अपर पुलिसअधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली व क्षेत्राधिकारी आपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर ठगी करने वाले अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश, उम्र-23 वर्ष, निवासी बहोतवाला, थाना जींद सदर हरियाणा और संदीप कुमार पुत्र नफे सिंह, उम्र-25 वर्ष, निवासी बहोतवाला, थाना जींद सदर हरियाणा को बालासौड़ तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ठगी के लिए ऐसे लोगों को चुनते थे जिन्हें एटीएम कार्ड का प्रयोग करने में परेशानी आती थी। वे मदद करने के नाम पर उनके एटीएम को बदल देते थे और पासवर्ड भी देख लेते थे। तत्पश्चात उनके खाते से धनराशि निकाल लेते थे।