एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख रुपए उड़ाये

काशीपुर। ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से ₹एक लाख रुपये उड़ा लिए। महिला के केस दर्ज कराया है। ग्राम मलपुरी निवासी राजवीर कौर पत्नी अवतार सिंह ने कहा कि वह बीती 13 अप्रैल की शाम पांच बजे पीएनबी शाखा के एटीएम से बहन के साथ पैसे निकालने आई थी। उसने अपने खाते 31 हजार रुपये निकाले। जब वह और पैसे निकालने लगी तभी पीछे खड़े दो लोगों मे से एक ने उल्टा एटीएम कार्ड लगाने की बात कही। इस बीच दोनों ठगों ने उसका एटीएम बदलकर दूसरा एटीएम लगा दिया। दो दिन बाद 15 अप्रैल को उसके मोबाइल पर 1,04,574 रुपये निकलने का मैसेज आया। इससे राजवीर कौर ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version