कैंटर की चपेट में आकर चीनी मिल के अवर अभियंता की मौत

गदरपुर। बाजपुर चीनी मिल के अवर अभियंता की कैंटर की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वार्ड चार सकैनिया रोड निवासी 40 वर्षीय दीपक पांडे पुत्र स्वर्गीय ललित मोहन पांडे बाजपुर चीनी मिल में अवर अभियंता विद्युत के पद कार्यरत थे। शनिवार को बाइक से मिल की डाक लेकर रुद्रपुर जा रहे थे। धीमरखेड़ा स्थित वन विभाग की बैरिकेड‍िंग चौकी के पास पीछे से तेज गति से आ रहा कैंटर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक शंकर रावत, सभासद अमरजीत सिंह ने एंबुलेंस सेवा 108 से सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दीपक अपने भाइयों में दूसरे नंबर के थे। अभी शादी नहीं हुई थी। दीपक उत्तराखंड के पूर्व प्रमुख सचिव भगवती प्रसाद पांडे के भांजे व नगर पर्वतीय उत्थान समिति की पूर्व उपाध्यक्षा चंपा पांडे के पुत्र थे। थानाध्यक्ष मदन बिष्ट ने बताया कि सडक़ हादसे के बाद चालक मौके पर ही कैंटर छोडक़र फरार हो गया। इधर, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय समेत कई लोगों ने दीपक के आवास पर पहुंचकर शोक जताया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गुलाम गोस, कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल ङ्क्षसह, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर, समाजसेवी जरनैल सिंह काली, राजेश गुंबर, सुभाष गुंबर, अंकुर गोयल, राकेश गुंबर, सिद्धार्थ अरोरा, बृजेश चौधरी, संजीव झाम, अरमाना बेगम, राजेश सक्सेना आदि थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version