युवती का कार्ड बदलकर खाते से 20हजार उड़ाये

हरिद्वार ,03 अक्टूबर (आरएनएस)। रावली महदूद रविदास मंदिर के पास एटीएम से पैसे निकाल रही युवती का कार्ड बदलकर टप्पेबाजों ने उसके खाते से बीस हजार निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शाहीन परवीन पुत्री नसीम अहमद निवासी टांडा माईदास सर्फुददीननगर थाना नगीना देहात बिजनौर हाल रावली महदूद बीती 26 सितंबर की सुबह रावली महदूद स्थित एटीएम से पैसे निकाल रही थी। लेकिन कुछ टेक्निकल परेशानी होने के चलते पीछे खड़े युवक से मदद मांगी। आरोप लगाया कि युवक ने अपना कार्ड बदलकर दूसरा युवती को थमा दिया और पिन कोड भी हासिल कर लिया। युवती परेशान होकर वहा से चली गई। कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर दस-दस हजार रुपये निकलने के एसएमएस आये। युवती के पैर तले जमीन खिसक गई। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version