एटीएम बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 61 हजार उड़ाए

हरिद्वार(आरएनएस)। टप्पेबाज ने एटीएम बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 61 हजार रुपये निकाल लिए। फोन पर मैसेज आने पर इसका पता चला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भुवापुर चमरावल गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पदार्था में एटीएम से पैसे निकालने आया था। इस दौरान वहां पहले से खड़े युवक ने पैसे निकलवाने के बहाने व्यक्ति का एटीएम बदल लिया। इसके बाद टप्पेबाज वहां से निकल गया और धनपुरा में एटीएम से उसके खाते से 61 हजार रुपये निकाल लिए। फोन पर जब पैसे निकलने का मैसेज आया तो वह बैंक शाखा पहुंचा और अपने एटीएम ब्लॉक कराया। टप्पेबाजों ने जिस एटीएम से पैसे निकाले, वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया तहरीर आई है। फुटेज के आधार पर पैसे निकालने वालों की तलाश की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version