अतिवृष्टि के कारण गोशाला टूटी, दो भैंसों की मौत

रुद्रप्रयाग। क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही अतिवृष्टि के कारण ग्राम देवल लस्या की कमला देवी पत्नी स्व.सरोप सिंह की गोशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां बंधी दो भैंसे मलबे में दबकर मर गयी, जबकि एक बैल गम्भीर रूप से घायल हो गया है। क्षेत्र में सोमवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मध्य रात्रि करीब एक बजे देवल निवासी कमला देवी की गोशाला टूटने से उसमें बंधी एक दुधारू और एक गाबिन भैंस मर गयी, जबकि गोशाला में बंधा एक बैल गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी क्षेपंस ललूड़ी और विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भण्डारी ने राजस्व उपनिरीक्षक जखोली सहित पशुपालन विभाग को देकर अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचे व शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाकर प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग शासन प्रशासन से की है। उधर, ग्रामीण दिनेश उनियाल, प्रभुदयाल भण्डारी सहित अन्य ने भी शासन प्रशासन से अविलम्ब उचित मुआवजा देने की मांग की है।