अतिवृष्टि से बदहाल हुआ काफली कमेड़ा
बागेश्वर। कपकोट तहसील का दूरस्थ गांव काफली कमेड़ा गत दिनों हुई अतिवृष्टि से बदहाल हो गया है। वहां रह रहे लोगों के मकान जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। गांव को जाने वाली सडक़ का नामोनिशान तक नहीं है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने क्षेत्र का दौरा कर लौटने के बाद स्थिति से अवगत कराया है। फर्स्वाण ने कहा गत दिनों हुई अतिवृष्टि से काफली कमेड़ा की स्थिति बयां करने लायक नहीं है। स्थानीय लोगों के भवन जर्जर हो चुके हैं। सडक़ और भूस्खलन होने की वजह से गांव भी नष्ट होने ने की कगार में हैं। स्थानीय लोगों से रूबरू होने पर पता चला की नवनिर्माणधीन सडक़ की वजह से भवनों में पत्थर आने का खतरा बना हुआ है। अभी तक कई दोपहिया वाहन और चौपहिया वाहन फ़ंसे हैं। सडक़ तो दूर की बात है अभी पैदल रास्ते भी ध्वस्त हो गए हैं। नाले उफान की वजह से दो पैदल पुल बह गए हैं। विधुत पोल भी खतरे की जद में हैं। जो सरयू घाटी की लाइफलाइन है। भैंसखोला की भी काफली कमेड़ा सडक़ की वजह से हालात भयानक है। स्थानीय लोगों ने बताया स्थानीय विधायक व उपजिलाधिकारी सडक़ से ऊपर को नहीं आए। विद्युत विभाग के कर्मचारी भी फोन नहीं उठा रहे हैं। ऐसी बारिश रहेगी तो उनका खाद्यान भी अब खत्म होने को है। यहां क्षेत्र पंचायत सदस्य चामू देवली, चामू सिंह, दयाल डायराकोटी, दुर्गा डयारकोटी रहे।