अतिथि शिक्षकों ने की तदर्थ नियुक्ति की मांग

हल्द्वानी। माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने तदर्थ नियुक्ति की मांग उठाई है। उनका कहना है कि राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान में करीब पांच हजार अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं, जो 2015 से राज्य के दुर्गम से अति दुर्गम विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बुधवार को माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ उत्तराखंड ने देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह दानू ने कहा कि पूर्व में माध्यमिक शिक्षा में समय-समय पर शिक्षा बंधुओं को तदर्थ रूप से नियुक्ति दिए जाने की स्वीकृति राज्यपाल और सरकार द्वारा प्रदान की जाती रही है। साथ ही राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्रात:कालीन और सांध्यकालीन शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया है। कहा कि ठीक इसी तरह माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को भी तदर्थ नियुक्ति दी जानी चाहिए।


Exit mobile version