02/09/2024
अतिक्रमणकारियों को कलियर से हटाया
रुड़की(आरएनएस)। साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स के मद्देनजर तहसील प्रशासन, यू पी सिचाई विभाग नगर पंचायत की टीम ने ईओ भगवंत सिंह बिष्ट ओर लेखपाल अनुज यादव के नेतृत्व में भारी पुलिसबल के साथ दूसरे दिन दोनों गंग नहरों के बीच कावड़ पटरी, दरगाह इमाम सहाब रोड सहित अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाया है इस दौरान कुछ अस्थाई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई जगहों पर से दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी अपनी दुकानें हटा ली। वही टीम को अतिक्रमण हटाने के दौरान नोक झोक का सामना भी करना पड़ा है। ईओ भगवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि ज्वांइट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया गया है।