अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों की दुकानें तोड़ने के विरोध में व्यापार मंडल करेगा धरना
अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशव्यापी आह्वान पर प्रदेश में अतिक्रमण के नाम पर वर्षों से व्यापार कर रहे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोड़ने को लेकर कल 1 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर स्थानीय नगर इकाई के साथ धरना, प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने सभी व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और आम जन मानस से अपील की है कि नगर व्यापार मंडल ये लड़ाई पूरे प्रदेश के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता के साथ मिलकर एक निर्णायक लड़ाई अंतिम छोर तक लड़ेगा। जिसमें सभी व्यापारियों, जन प्रतिनिधियों और व्यापारियों की सहभागिता अपेक्षित है। नगर व्यापार मंडल ने 1 सितंबर को गांधी पार्क चौघानपाटा पर सुबह 11 बजे सभी व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता को साथ लेकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन प्रेषित करेगा और अंतिम छोर तक की लड़ने की रणनीति बनाएगा।