अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया

बागेश्वर। दीपावली पर्व पर बाजार में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली पुलिस ने कमर कस ली है।जिसके तहत नगर क्षेत्र के सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान फड़ व्यापारियों से पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई। व्यापारियों ने पालिका का लाइसेंस भी दिखाया, लेकिन पुलिस ने सड़क किनारे कतई अतिक्रमण नहीं करने की सलाह दी।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने दीपावली पर्व पर पुलिस टीम को भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बाजार का ट्रैफिक प्लान भी बदल दिया गया है। जिसके तहत कोतवाली पुलिस ने बस स्टेशन से लेकर मुख्य बाजार तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए फड़ों को हटाने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने व्यापारियों की तीखी नोकझोंक भी हुई। फड़ व्यापारियों ने कहा कि वह पालिका को लाइसेंस शुल्क देते हैं। कोरोना के कारण उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ा है। दीपावली पर्व पर उन्हें उम्मीद है कि वह कुछ कमाई कर लेंगे। अब पुलिस परेशान करने कलगी है। कोतवाल डीआर वर्मा ने अतिक्रमणकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकान सड़क तक कोई नहीं लगाएंगे। नगर पालिका अतिक्रमण करने का लाइसेंस जारी नहीं करती है।