अतिक्रमण हटाने को व्यापारियों को दूसरा नोटिस जारी

हल्द्वानी(आरएनएस)। अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच आमने-सामने की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब लोनिवि ने व्यापारियों को 72 घंटे बाद दूसरा नोटिस थमा दिया है। अब व्यापारियों को चार सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की अंतिम मोहलत दी गई है। इससे मंगल पड़ाव से रोडवेज तक के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मंगल पड़ाव से रोडवेज तक के 101 व्यापारियों को तीन दिन पहले लोनिवि ने अतिक्रमण का नोटिस थमा दिया था। विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मंगल पड़ाव से नगर निगम तक आक्रोश रैली निकाली। इस बीच शुक्रवार को हाईकोर्ट ने मामले में व्यापारियों को दस दिन की फौरी राहत दी, लेकिन अब शनिवार को फिर एक बार लोनिवि की ओर से अतिक्रमण की जद में आए दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं। नोटिस में कहा गया है कि 4 सितंबर तक संबंधित दुकानदार अपने अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा इसके बाद प्रशासन अपनी ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। चेतावनी जारी करते हुए लोनिवि ने कहा कि स्वत: कब्जा न हटाने पर बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित कब्जेदार की होगी। साथ ही नोटिस में यह भी कहा है कि अगर प्रशासन की ओर से कब्जा हटाया जाता है तो निर्माण को हटाए जाने में आने वाला व्यय कब्जेदारों से वसूल किया जाएगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि कब्जे वाले व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्हें दस दिन का समय दिया गया है।

व्यापारी बोले, कारोबार को जगह दे प्रशासन
प्रांतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश शर्मा, हरिमोहन अरोड़ा, गोविंद बगड़वाल ने कहा कि उन्हें नोटिस के नाम पर धमकाया जा रहा है, लेकिन वह लोग डरने वालों में से नहीं हैं। कहा कि सर्वसम्मति से 12 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो कि व्यापारियों का पक्ष रखकर उन्हें विस्थापित करने और प्रभावितों की क्षतिपूर्ति के लिए प्रशासन से मांग करेगा। अगर प्रशासन कारोबार के लिए अन्यत्र जगह देता है तो वह विरोध बंद कर देंगे, लेकिन विश्वास में लेकर पहले विस्थापन की प्रक्रिया पूरी की जाए।


Exit mobile version