अतिक्रमण हटाने गए वन अधिकारियों से अभ्रदता, तीन पर मुकदमा

हल्द्वानी(आरएनएस)। चोरगलिया के नंधौर वन रेंज में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम से कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। मामले में रेंजर की तहरीर पर चोरगलिया पुलिस ने एक सामाजिक कार्यकर्ता समेत तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। नंधौर वन रेंज चोरगलिया के वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि सात अगस्त को वह वन विभाग के अफसरों व कर्मचारियों के साथ नंधौर ब्लॉक के आरक्षित वनभूमि में किए गए अतिक्रमण को हटाने गए थे। आरोप है कि कार्रवाई के दौरान यहां पहुंचे भुवन पोखरिया निवासी उमेदपुर चोरगलिया, प्रकाश पांडेय निवासी ग्राम लाखनमंडी चोरगलिया और महेश जोशी निवासी नयागांव कटान चोरगलिया ने राजकीय कार्य में बाधा डालने का काम किया। आरोप लगाया कि मौके पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित और अपशब्द बोलकर लोगों को विरोध के लिए उकसाया। इससे स्थिति अनियंत्रित होने लगी। मामले में रेंजर ने आरोपियों के खिलाफ चोरगलिया पुलिस को तहरीर दी। एसओ चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कईयों से पूछताछ भी की जाएगी।

शेयर करें..