एटीआई में आईएएस तथा पीसीएस अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू

नैनीताल। डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी (एटीआई) नैनीताल में आईएएस तथा पीसीएस अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। संस्थान के निदेशक राजीव रौतेला की पहल पर कोरोना काल में यहां अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए विशेष तैयारियां भी की गई हैं। बता दें कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते जहां एक ओर शैक्षिक गतिविधियों का संचालन पूरी तरह से वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एटीआई के निदेशक डॉ. राजीव रौतेला की पहल पर डायरेक्ट ट्रेनिंग स्किल्स (डीटीएस) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (आईएफएस) के कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं। इसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निदेशक रौतेला ने कहा कि कोरोना के चलते विभिन्न क्षेत्रों में जो ठहराव आ गया है। ऐसे में सुरक्षा संबंधी मानकों के तहत आगे बढऩे का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि अकादमी में डीटीएस तथा आईएफएस तथा पीसीएस के व्यवसायिक कोर्स को संचालित करने का निर्णय लिया गया है। आईएफएस कोर्स संपन्न हो चुके हैं, जबकि आईएएस तथा पीसीएस के कोर्स 29 अगस्त तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि कोर्स के प्रतिभागियों को पहले ही सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया है। जांच के बाद निगेटिव आने पर अधिकारियों को शामिल किया जा रहा है। सुरक्षा के इंतजामों का खास ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कोर्स की सफलता के लिए डीटीएस के कोर्स समन्वयक डॉ. दीपक पालीवाल व आईएफएस कोर्स के समन्वयक नवनीत पांडे को बधाई दी है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *