अटरिया मेले में दिखी कुमाउनी संस्कृति की झलक

रुद्रपुर(आरएनएस)। तीन सप्ताह से अधिक चलने वाले अटरिया मेले में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए प्राचीन मां अटरिया मंदिर पहुंचे। लोगों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मन्नतें मांगीं। मेले में कुमाउनी संस्कृति की झलक देखने को मिली। कुमाउनी परिधान में मंदिर पहुंची महिलाओं ने मां की पूजा-अर्चना की। सोमवार को अटरिया मेले के दसवें दिन सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। धीरे-धीरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर माता को नारियल, चुनरी, फल, पुष्प आदि भेंट किए। उन्होंने मां से सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा, नैनीताल जनपद से सटे क्षेत्रों के साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी मां के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने बताया कि वे सुबह आठ बजे से लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन 12 बजे तक भी उन्हें मां के दर्शन नहीं हो पाए। इस दौरान मां के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर के पास प्रसाद की दुकानों में भी भीड़ रही। लोगों ने मेले में लगी दुकानों से जमकर खरीददारी की। मेले में उमड़ी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिल गए। मेले में लगे झूलों का बच्चों ने आनंद लिया।