असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज के निधन पर किया शोक व्यक्त

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मनोज सुंद्रियाल के तोताघाटी में हुए सडक़ हादसे में निधन पर गढ़वाल विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों, पत्रकारों व अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। डा.सुंद्रियाल गढ़वाल विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र में भी करीब 10 वर्षों तक बतौर गेस्ट फैकल्टी अपनी सेवाएं दे चुके थे। उन्होंने गढ़वाल विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र से 2003-05 के बैच में एमए मॉस कम्युनिकेशन डिग्री हासिल की थी। कुछ वर्षों तक उन्होंने बतौर पत्रकार भी अपनी सेवाएं दी। नेट क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने गढ़वाल विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र के निदेशक प्रो. एआर डंगवाल के निर्देशन में पीएचडी की। प्रो. डंगवाल ने बताया कि मनोज होनहार थे। विषय व अन्य शैक्षणिक क्रियाकलापों के साथ ही छात्रों में उसकी जबरदस्त पकड़ थी। छात्रों से उनका विशेष लगाव रहता था। उनका जाना निश्चित ही समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति है। शोक जताने वालों में प्रो. यशपाल सुंद्रियाल, विवि के कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेश खंडूड़ी, राजेद्र भंडारी, पत्रकार संदीप थपलियाल, डा. श्रीकृष्ण उनियाल, सत्यप्रसाद मैठाणी, धनवीर बिष्ट, विनय भट्ट, गंगा असनोड़ा थपलियाल, डा. कपिल पंवार, सुभाष गैरोला, सीडी उनियाल आदि शामिल रहे।