अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारकों हेतु अलग से काउंटर खोलने की मांग

ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला शाखा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सरकार से गोल्डन कार्ड की खामियों को जल्द दूर कर चिह्नित सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारकों के लिए अलग से काउंटर खोलने की मांग की। मंगलवार को ढालवाला स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली ने बताया कि गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा है। इसमें विभिन्न बिंदुओं का उल्लेख किया गया है। प्रांतीय महामंत्री गिरीश चंद्र भट्ट ने बताया कि उपरोक्त बिंदुओं में गोल्डन कार्ड के लिए चिह्नित सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में ओपीडी व्यवस्था कैशलैस करने, गोल्डन कार्ड धारकों के लिए अलग से काउंटर खोलने, अंशदान की कटौती विकल्प भरने वाले महीने से करने, गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर हो, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों के प्रत्येक स्तर पर भुगतान के लिए कार्रवाई की समय सीमा निर्धारित की जाए, उन अस्पतालों पर जो गोल्डन कार्ड धारकों के इलाज में असुविधा उत्पन्न करते हैं, कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और गोल्डन कार्ड के विकल्प भरने की अंतिम तिथि 25 सितंबर को आगे बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री से भी तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। मौके पर जबर सिंह पंवार, हृदयराम सेमवाल, कुसुम शर्मा, एमएस गुसाईं, एमएस रावत, प्रेमवल्लभ जोशी आदि मौजूद रहे।